जयपुर, अगस्त 19 -- राजधानी के मुहाना थाना क्षेत्र में सामने आया एक खौफनाक मर्डर केस पुलिस-क्राइम सीरियल की पटकथा जैसा निकला। ई-रिक्शा चालक मनोज रैगर (32) की बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने की कहानी अब खुलकर सामने आ चुकी है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मनोज की ही पत्नी संतोष ने अपने प्रेमी ऋषि श्रीवास्तव और उसके साथी मोहित शर्मा के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। हत्या की इस वारदात में आरोपियों ने महीनों पहले प्लानिंग शुरू कर दी थी। पुलिस की कार्यप्रणाली समझने के लिए उन्होंने वेब सीरीज और क्राइम एपिसोड तक देखे। वारदात को अंजाम देने से पहले नए सिम कार्ड खरीदे, ताकि ट्रेसिंग से बच सकें। जन्माष्टमी के दिन प्लान को अमलीजामा पहनाया गया। 16 अगस्त 2025 को अशोक पुत्र रामप्रताप निवासी दुसाद नगर, मालपुरा गेट ने मुहाना ...