जयपुर, सितम्बर 5 -- राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 50 हजार के इनामी वांटेड विनोद रेवाड उर्फ विनोद जाट की निशानदेही पर मामले में एक और आरोपी को दबोचा है। एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि डीग के कामां क्षेत्र के पवन कुंज निवासी रिंकू यादव को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी रिंकू यादव ने परीक्षा से पहले विनोद रेवाड से एसआई भर्ती परीक्षा का सॉल्वड पेपर आठ लाख रुपए में खरीदा था। यह सौदा उसने प्रकरण में पहले गिरफ्तार हो चुके कार्तिकेय शर्मा के साथ मिलकर किया था। दोनों ने मिलकर विनोद से पेपर लेने की डील तय की और कार्तिकेय के व्हाट्सएप के जरिए पेपर प्राप्त किया। 14 सितम्बर 2021 को आयोजित इस परीक्षा में आरोपी रिंकू के हिंदी विषय में...