जयपुर, सितम्बर 19 -- राजस्थान का अजमेर बुधवार सुबह एक खौफनाक सच्चाई से रूबरू हुआ। यहां एक तलाकशुदा महिला ने अपनी ही तीन साल की मासूम बच्ची को मौत के हवाले कर दिया। आरोप है कि वह लिव-इन पार्टनर के रोज-रोज के तानों और गाली-गलौज से इतना टूट चुकी थी कि उसने अपनी बेटी को ही रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। इस निर्मम हत्या का राज तब खुला जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटना मंगलवार रात की है। आरोपी महिला अंजलि सिंह (28) उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और अजमेर में अखिलेश नाम के युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। अंजलि का पहले पति से तलाक हो चुका था और मृत बच्ची काव्या उसी पहली शादी की संतान थी। रात को अंजलि अपनी बेटी को लेकर आना सागर झील के किनारे घूमने गई। गवाहों के अनुसार, वह कई घंटों तक बच्ची के साथ बैठी रही। फिर अचानक उसने बच्ची को झील में ...