करौली, मई 18 -- राजस्थान के करौली से छात्रों को मारने-पीटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही वीडियो में कुछ लड़के लाइब्रेरी में घुसते हैं और पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों को जमीन पर लुटा-लुटाकर बेरमही से मारने-पीटने लगते हैं। बताया जा रहा है कि मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसका बदला लेने के लिए कुछ बदमाश लाइब्रेरी में आए और शांति भंग करके पढ़ रहे कुछ छात्रों को बुरी तरह पीटने लगे। पीड़ितों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया है। घटना 16 मई को दोपहर करीब दो बजे घटी है, जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है। दरअसल कुछ दिन पहले सीडीएस की तैयारी कर रहे छात्र तरुण शर्मा ने लाइब्रेरी में एक अन्य छात्र को मोबाइल फोन पर तेज आवाज में बात करने पर टोका था। इस...