सवाई माधोपुर, अगस्त 22 -- राजस्थान में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। सवाई माधोपुर शहर में पानी भर जाने से कई इलाके डूब गए और हालात बाढ़ जैसे बन गए। सवाई माधोपुर के पुराने शहर के पल्ली पार इलाके में हालात सबसे ज्यादा खराब हो गए। यहां पानी घरों में घुस गया और करीब 250 घर जलमग्न हो गए। वहीं, नेशनल हाईवे-552 पर बारिश के कारण पुलिया टूट गई। इससे ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया। रेलवे स्टेशन समेत शहर के अन्य हिस्सों में भी जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया में 24 घंटे में 166 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके चलते 23 फीट भराव क्षमता वाला पंचानपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया। नतीजा यह हुआ कि एरू नदी उफान पर...