श्रीगंगानगर, नवम्बर 4 -- गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़े वांटेड बदमाश योगेश स्वामी (28) की तलाश में जिला पुलिस ने मटीलीराठान गांव में उसके घर पर रेड मारी। पुलिस को घर पर उसका परिवार मिला, लेकिन योगेश फरार था। बेटे की करतूतों पर पिता शिवचंद स्वामी ने बेबसी और शर्मिंदगी जाहिर करते हुए कहा- "अगर असली औलाद है तो सरेंडर कर दे, गलत काम करने वाले का अंजाम हमेशा मौत ही होता है।" शिवचंद स्वामी (52) ने बताया कि उनका बेटा करीब 4-5 साल से घर नहीं आया। एक बार उसे थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया था, लेकिन उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और योगेश घर छोड़कर चला गया। तब से न उसने फोन किया, न संपर्क किया। पिता ने कहा, "कहा जाता है कि वह विदेश भाग गया है, लेकिन हमें कुछ नहीं पता। अगर सच में कहीं है तो वापस आकर सरेंडर कर ले। दो-चार साल जेल में रहेगा त...