जोधपुर, अगस्त 8 -- राजस्थान की जोधपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। युवती पर तेजाब से हमला करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, फलोदी शहर के कुम्हारों का बास क्षेत्र में 5 अगस्त की शाम युवती पर तेजाब से हमला हुआ था। उस वक्त युवती अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान आरोपी ने उस पर तेजाब से भरी बोतल फेंक दी और फरार हो गया। आनन-फानन में तेजाब से झुलसी युवती को स्थानीय लोगों में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।पीड़िता के बयान के आधार पर FIR वहीं, जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी, पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिसिया जांच में पता चला कि आरोपी हसन है और उसी ने घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की।भागने की कोशिश कर...