जयपुर, दिसम्बर 3 -- राजस्थान में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राज्य में ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से पूरे प्रदेश में ठंड का तेज दौर शुरू होगा, जबकि शेखावाटी इलाके में कड़ाके की सर्दी पड़ने की पूरी संभावना है। झुंझुनूं, चूरू और सीकर जिलों के लिए 4, 5 और 6 दिसंबर का कोल्ड-वेव (शीतलहर) यलो अलर्ट जारी किया गया है। सीकर में मंगलवार रात हुई हल्की बारिश ने तापमान को अचानक नीचे गिरा दिया। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री तक पहुंच गया, जो सीजन का सबसे कम तापमान रहा। इसके साथ ही तेज सर्द हवा ने इलाके में लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। सुबह-शाम गलन बढ़ने से लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। बढ़ती ठंड के बीच बुधवार सुबह शेखावाटी और आसपास के...