प्रतापगढ़, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़ जिले के धारियावाद में शनिवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सरफराज नवाज की अदालत ने 2020 में दर्ज सागवान की लकड़ी चोरी मामले में बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने आरोपी प्रकाश को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया और साथ ही पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए विभागीय जांच और संभावित आपराधिक कार्रवाई के आदेश दिए। 16 अगस्त 2020 को धारियावाद थाने के तत्कालीन एएसआई कंवरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांधीनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 73 सागवान की लकड़ियों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी प्रकाश को मौके पर गिरफ्तार किया और दावा किया कि ट्रैक्टर और लकड़ियाँ दोनों थाने में जमा कराए गए। मामले में एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू हुई। मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील सैयद मो...