सीकर, अगस्त 26 -- सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के दीपावास गांव में सोमवार सुबह का माहौल अचानक सनसनीखेज हो गया। सुबह स्कूल जाने निकले दो मासूम बच्चे अचानक लापता हो गए और देखते ही देखते पूरा गांव दहशत में आ गया। मामला ऐसा था कि हर कोई अपहरण की आशंका जता रहा था। परिजनों और ग्रामीणों की सांसें थमी हुई थीं, वहीं पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई। दरअसल, सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि दीपावास गांव से 9 वर्षीय बालिका और 11 वर्षीय बालक को अज्ञात कार में जबरन बैठाकर ले जाया गया है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आई तो शक और गहरा गया। तस्वीरों में दोनों बच्चे कार के अंदर जाते दिखे और दृश्य बिल्कुल अपहरण जैसा प्रतीत हुआ। चंद मिनटों में यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों में हड़कंप मच गया। नीमकाथाना सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी के ...