नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- राजस्थान में सरकारी भर्तियों में फर्जीवाड़े के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। ब्यावर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक शंकर सिंह रावत की पुत्री कंचन सिंह चौहान को मंगलवार शाम तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर APO (Awaiting Posting Order) कर दिया गया है। राजस्व मंडल ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए यह आदेश जारी किया है। वर्तमान में कंचन चौहान भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थीं। कंचन सिंह चौहान आरएएस (RAS) 2018 बैच की अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति के बाद से ही उनके चयन की वैधता पर सवाल उठने लगे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र का सहारा लेकर आरएएस सेवा में प्रवेश पाया है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब ब्यावर निवासी फणीश कुमार स...