जयपुर, दिसम्बर 8 -- राजस्थान में सरकारी नौकरियों की ईमानदारी और पारदर्शिता पर फिर सवाल उठे हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने हाईकोर्ट कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा में हाई-टेक चीटिंग कर नौकरी पाने वाले चार सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों ने राजस्थान में वर्ष 2022 में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने वाले पेपर लीक सरगना से 3 से 5 लाख रुपए देकर सौदा किया था। SOG ने इन सभी को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से चारों को 10 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है। SOG के एडीजी विशाल बंसल के अनुसार, वर्ष 2022 में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर द्वारा कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड सेकेंड और सहायक लिपिक ग्रेड सेकेंड की संयुक्त परीक्षा आयोजित हुई थी। उसी दौरान ईओ-आरओ परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग होने की सूचना पर...