बाड़मेर, सितम्बर 18 -- बाड़मेर में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एनएसजी कमांडो चंपालाल और उसके साथियों ने शराब ठेका संचालक खेताराम (25) पुत्र राऊराम निवासी होडु व उसके दो साथियों पर हाईवे पर घात लगाकर हमला कर दिया। तलवार और अन्य धारदार हथियारों से किए गए हमले में खेताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी हरलाल उर्फ हरखाराम गंभीर रूप से घायल है। तीसरा साथी वीरेंद्र चौधरी मामूली चोटों के साथ बच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार शाम चंपालाल पुत्र लाखाराम निवासी सरणू पनजी अपने दोस्तों के साथ होडु गांव स्थित शराब ठेके पर गया था। वहां पर ठेका संचालक के सेल्समैन और कमांडो के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई। उस समय माहौल गरमा गया, लेकिन कमांडो और उसके साथी वहां से चले गए। घायल वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि रात करी...