बाड़मेर, सितम्बर 13 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले में चौहटन डीएसपी जीवनलाल खत्री और उनके ड्राइवर हेड कॉन्स्टेबल रामूराम मेघवाल के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। हेड कॉन्स्टेबल ने डीएसपी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपी अफसर ने आरोपों से इनकार किया है। इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल अपनी पीड़ा फोन पर किसी परिचित को बता रहे हैं। मामले पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। हेड कॉन्स्टेबल रामूराम मेघवाल ने बताया कि 11 सितंबर की रात को चौहटन डीएसपी जीवनलाल खत्री और रीडर गोपीकिशन कटारिया के साथ वे धनाऊ इलाके में जांच के लिए गए थे। वहां से रात करीब 9.30 बजे लौटते समय विवाद हुआ। रामूराम का आरोप है कि डीएस...