नई दिल्ली, फरवरी 9 -- आज राजस्थान में अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना बाइक सवार को बचाने ट्रक से टकराने से बचाने के कारण हुई। बाइक वाले को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर से जाकर टकरा गया। इसके बाद ट्रक में भयंकर आग लग गई। भीषण आग के चलते सड़क पर कोहराम मच गया। धधकते ट्रक को देख लोग चिल्लाने लगे, लेकिन भीषण आग के कारण किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की। घटना चित्तौड़गढ़ स्थित बाईपास पर हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना बाइक वाले को बचाने के चक्कर में हुई है। ट्रक डिवाइडर से टकराया और केबिन में आग लग गई। इस आग में अजमेर निवासी शराबुद्दीन की जलकर मौत हो गई है। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...