बाड़मेर, नवम्बर 14 -- राजस्थान के बाड़मेर ज़िले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। चौहटन उपखंड के धनाऊ थाना क्षेत्र में बाखासर रोड पर एक यात्री की ज़रा-सी लापरवाही ने उसकी जान ले ली। निजी ट्रेवल्स की बस में सफर कर रहा युवक गुटखा थूकने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकालता है और उसी दौरान सामने से आ रही वैन इतनी जबर्दस्त टक्कर मारती है कि उसकी गर्दन धड़ से पूरी तरह अलग हो जाती है। मौके पर चीख-पुकार मच जाती है, बस में हड़कंप और सड़क पर अफरा-तफरी फैल जाती है। सूत्रों के अनुसार, निजी ट्रेवल्स की बस धनाऊ से चौहटन की ओर जा रही थी। मंगलवार देर शाम, बस अलमसार गांव के पास पहुंची ही थी कि बीसासर गांव निवासी रहमतुल्लाह पुत्र सुलेमान खान (उम्र लगभग 30 वर्ष) खिड़की के पास बैठा हुआ गुटखा खा रहा था। उसने थूकने के...