जयपुर, सितम्बर 15 -- झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंदोलनरत नरेश मीणा सोमवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास की ओर कूच करने निकले। जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे नरेश ने चेतावनी दी थी कि सरकार ने अगर छात्रों और युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। सभा स्थल से निकलते ही पुलिस ने नरेश और उनके समर्थकों को रोक लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बातचीत के जरिए उन्हें समझाया और वापस लौटने की अपील की। काफी देर तक चली इस समझाइश के बाद नरेश मीणा समर्थकों के साथ वापस शहीद स्मारक लौट गए। इस दौरान नरेश अपने साथ बकरियां भी लेकर निकले थे। जब भीड़ बढ़ी तो अचानक एक बकरी भाग गई। अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने मशक्कत करके बकरी को काबू में ...