झुंझुनूं, जून 8 -- राजस्थान के झुंझुनूं से दहेज मांगने और डिमांड पूरी होती न दिखने पर फेरों से पहले ही शादी छोड़कर दूल्हा के भागने की खबर सामने आई है। दरअसल फेरों से पहले दूल्हा ने अचानक फॉर्च्यूनर कार की डिमांड रख दी। गरीब-लाचार दुल्हन के पिता ने रोते- गिड़गिड़ाते हुए कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, लेकिन दूल्हा ने एक ना सुनी और फेरों से पहले ही फरार हो गया। इधर गांव वालों ने बारात में शामिल होने आए कुछ लोगों को बंधक बना लिया। पूरा मामला झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके का है। यहां बीती शनिवार रात एक शादी समारोह का आयोजन था। दुल्हन पक्ष ने शादी का अच्छा खासा इंतजाम किया हुआ था। सामान्य शादी की तरह सारी रस्में निभाईं जा रही थीं, लेकिन तभी दूल्हा ने अचानक से लग्जरी कार की डिमांड कर दी। हालांकि पहले सबको यही लगा कि दूल्हा मजाक कर...