जोधपुर, नवम्बर 3 -- राजस्थान के जोधपुर और फलोदी जिले को झकझोर देने वाले भीषण सड़क हादसे में अब सरकार ने मुआवजा राशि की घोषणा की है। रविवार शाम करीब 6:30 बजे फलोदी के बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा गांव में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर टेम्पो ट्रेवलर खड़े ट्रेलर में जा घुसा था। इस दर्दनाक हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं। मरने वालों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे जोधपुर जिले में मातम छा गया। मृतक सभी जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे और देवउठनी एकादशी पर कपिल मुनि के आश्रम (कोलायत, बीकानेर) दर्शन कर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो ट्रेवलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सोमवार को हादसे में मारे गए लोगों के परिजन जोधपुर ...