बीकानेर, फरवरी 19 -- राजस्थान के बीकानेर शहर में हुए एक दुखद हादसे में प्रैक्टिस के दौरान जूनियर नेशनल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पॉवर लिफ्टर (भारोत्तोलक) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक पॉवरलिफ्टर का नाम यष्टिका आचार्य है, जो कि 17 साल साल की थीं। पुलिस के अनुसार घटना के वक्त यष्टिका जिम में वजन उठाने की प्रैक्टिस कर रही थीं, इसी दौरान गर्दन पर रॉड गिर जाने से उनकी मौत हो गई। घटना में उनके ट्रेनर को भी कुछ चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब यष्टिका जिम में प्रैक्टिस कर रही थीं और इस दौरान वह 270 किलोग्राम की प्लेट्स लगी हुई रॉड को उठाने की कोशिश कर रही थीं। घटना की जानकारी देते हुए नया शहर SHO विक्रम तिवारी ने बताया कि मंगलवार को जूनियर नेशनल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी की गर्दन उस समय टूट गई, जब उस पर 270...