जयपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल के 4,527 से ज्यादा ट्रांसफर ने राजनीति और शिक्षा के गलियारों में बवाल मचा दिया है। छात्रों ने विरोध स्वरूप कई स्कूलों में ताले जड़कर धरना शुरू कर दिया है। मामला अब केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि सियासी रंग भी ले चुका है। कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री पर राजनीतिक बदले और जातिगत आधार पर ट्रांसफर का आरोप लगाया है, वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार छिपाने का आरोप लगाया। सीकर के मानगढ़ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में छात्रों ने प्रिंसिपल भीम सिंह सामोता के ट्रांसफर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्रों ने ताले जड़कर धरना दिया और चेतावनी दी कि अगर प्रिंसिपल का ट्रांसफर रद्द नहीं हुआ तो स्कूल नहीं चलेगा। छात्रों का कहना है कि बीच सेशन में प्रिंसिपल का ...