डीग, दिसम्बर 11 -- डीग जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार का दिन बिल्कुल फ़िल्मी अंदाज़ में बीता। करीब चार साल पहले स्वागत रैली में हुई हर्ष फायरिंग का मामला अचानक तेज़ हुआ और पुलिस ने पूर्व विधायक वाजिब अली के चचेरे भाई इंजमाम को गिरफ्तार कर थाने से घटना स्थल तक पैदल जुलूस निकाल दिया। भीड़भाड़ वाले रास्तों पर पुलिस की यह पैदल कार्रवाई पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। यह मामला 26 मार्च 2022 का है। तत्कालीन विधायक और आज कांग्रेस नेता वाजिब अली की नगर में भव्य स्वागत रैली निकाली जा रही थी। भीड़, बैनर, नारे इसी माहौल में अचानक एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक हवा में हथियार लहराते और फायर करते दिखे। जांच हुई तो दोनों की पहचान इंजमाम और अज्जी के रूप में हुई। दोनों पर आरोप था कि वे रैली की भीड़ में दहशत फैलाने के इरादे से हर्ष फाय...