जयपुर, अक्टूबर 10 -- उत्तर भारत में बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में एक बार फिर सर्दी दस्तक देने लगी है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही सर्द हवाओं ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया है। प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। सबसे ठंडी रात पाली जिले में दर्ज की गई, जहां पारा 15.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 48 घंटे में उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों - जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड - में हुई बर्फबारी का असर राजस्थान तक पहुंचा है। ठंडी उत्तरी हवाएं पूरे राज्य में बह रही हैं, जिससे दिन और रात दोनों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। राजधानी जयपुर समेत जोधपुर, अजमेर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, सीकर, नागौर और उदयपुर में भी तापमान में ...