कोटा, सितम्बर 23 -- इटावा के खातोली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पार्वती नदी के छुआरी धाम में एक भयावह हादसा घिर गया। नहाने उतरे सात दोस्तों में से चार अचानक तेज बहाव में फंस गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया, जबकि तीन अभी तक लापता हैं। पूरे इलाके में मातम छा गया और प्रशासन ने तत्काल सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। डीएसपी शिवम जोशी के अनुसार, घटना 22 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे हुई। खातोली कस्बे के कुछ किशोर नहाने के लिए छुआरी धाम पहुंचे। अचानक तेज बहाव में अशफाक (17) बह गया। उसे बचाने के लिए उसके दोस्त मोहित सुमन (18), सोनू सुमन (17) और आयुष गुर्जर (16) पानी में कूद पड़े। इस दौरान स्थानीय एएसआई बृजमोहन पांडे और ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आयुष का शव बरा...