नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- राजस्थान के चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा पेश आया। नोखा-सांडवा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर और बोलेरो गाड़ी के बीच हुई भीषण आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार और रिश्तेदारी से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग एक पारिवारिक विवाद में समझौता कराने के सिलसिले में गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे जब उनकी गाड़ी कातर और तेहनदेसर गांव के बीच एक कॉलेज के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट...