जयपुर, अक्टूबर 4 -- करौली पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला और उसके प्रेमी की हत्या के मामले में महिला के पति और दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया। यह घटना करौली जिले के कुमरावतपुरा क्षेत्र में आठ दिन पहले हुई थी। पुलिस के अनुसार, मृतका रंजीता की हत्या उसके पति भूरा मीना और उसके दो रिश्तेदारों - कमल मीना और रामकेश उर्फ पप्पी मीना - ने मिलकर की। प्रारंभिक पूछताछ में भूरा मीना ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) लोकेश सोनवाल ने बताया कि घटना की शुरुआत तब हुई जब रंजीता का प्रेम संबंध निरंजन मीना के साथ सामने आया। निरंजन के पिता, भानवरलाल मीना ने गुरुवार को करौली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र निरंजन (35) रंजीता के साथ लंबे समय से संबंध में था। भानवरलाल ने बताया कि 26 सितंबर को उनका पुत्र काम पर न...