झालावाड़, जून 2 -- कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े BJP नेता की हत्या कर दी। BJP नेता सुरेन्द्र मेवाड़ा सीमेंट-बजरी के कारोबार का भी काम करते थे। हमलावरों ने धारदार हथियार से कारोबारी पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। ये वारदात जिले के मंडावर गांव में सोमवार को सामने आई। बदमाशों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया उस समय भाजपा नेता सुरेन्द्र मंदिर में दर्शन कर के वापस लौट रहे थे। मंडावर थाने के SHO महावीर प्रसाद ने बताया कि 48 वर्षीय सुरेंद्र मेवाड़ा सुबह करीब 7 बजे अपने खेत के पास बने मंदिर में दर्शन कर वापस घर की ओर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद घायल हालात में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेन्द्र पर हमला होने ...