जयपुर, अगस्त 23 -- राजधानी के अशोक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर संगीन आरोप लगाए हैं। पीड़िता शहनाज बानो ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाते हुए दावा किया कि उसके पति फैसल अहमद उर्फ सनी और परिजनों ने मिलकर षड्यंत्रपूर्वक फर्जी तलाकनामा तैयार किया, जबरन तीन तलाक दिया और दहेज व स्त्री धन हड़प लिया। अदालत के आदेश पर अशोक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहनाज बानो ने अदालत में दायर परिवाद में बताया कि उसका निकाह 30 जुलाई 2021 को फैसल अहमद से हुआ था। शादी के दौरान ससुराल पक्ष की मांग पर 22 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी और 10 लाख रुपये नकद सहित भारी-भरकम दहेज दिया गया। आरोप है कि शादी के बाद भी पति और परिजन संतुष्ट नहीं हुए और लगातार अतिरिक्त संपत्ति व सामान की मांग करने लगे। जब परिवार की ओर से ...