जयपुर, नवम्बर 24 -- राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में धर्मांतरण की गतिविधियों को शह दी जाती थी, और डोटासरा जैसे नेता धर्मांतरण में लिप्त अपराधियों को संरक्षण प्रदान करते थे। मंत्री पटेल ने यह बयान जोधपुर में दिया, जहां वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। पटेल ने इस मौके पर धर्मांतरण के खिलाफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हाल ही में लाए गए नए कानून की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद, कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी के ऊपर बलपूर्वक या अनुचित प्रभाव डालकर धर्मांतरण नहीं करवा सकेगा। मंत्री पटेल ने स्पष्ट किया कि यदि कोई इस अपराध में लिप्त पाया गया, तो उसे जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी और अपराधी की संप...