झुंझुनूं, सितम्बर 2 -- राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना क्षेत्र स्थित पीरामल गर्ल्स स्कूल का हॉस्टल रविवार को उस वक्त दहशत में आ गया, जब 9वीं क्लास की छात्रा जीविका शर्मा (14) कमरे में फंदे से लटकी मिली। छात्रा के पिता ने वार्डन और स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा को यहां कोई परेशानी नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता दुर्गेश कुमार, निवासी गुरुग्राम, ने पुलिस में दी रिपोर्ट में कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उनका कहना है कि हॉस्टल वार्डन पूनम उसे लगातार परेशान करती थी। चोरी का झूठा आरोप लगाया जाता और मानसिक दबाव बनाया जाता। पिता ने यह भी कहा कि जून की छुट्टियों में जीविका ने घर आकर बताया था कि हॉस्टल में गलत गतिविधियां हो रही हैं। उसने कहा थ...