जोधपुर, अगस्त 14 -- राजस्थान के जोधपुर शहर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के बीच एक बड़ा सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। शहर के व्यस्त इलाके मानजी का हत्था में स्थित कोचिंग सेंटर के पास बुधवार शाम को अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। इस वारदात में एक छात्रा को गोली का छर्रा लग गया और वह घायल हो गई। घटना उस समय हुई जब छात्रा अपनी सहेली के साथ चाय की दुकान पर बैठी हुई थी। महामंदिर थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात में घायल हुई छात्रा रीना, रामड़ावास गांव की रहने वाली है और एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि रीना अपनी सहेली और एक सेवानिवृत्त फौजी हेमसिंह के साथ कोचिंग सेंटर से निकलकर पास ही एक चाय की दुकान पर बैठी हुई थी। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली दुकान के...