जयपुर, अगस्त 28 -- राजस्थान में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। कई जगह सड़कें जलमग्न हो गईं और वाहन बहने लगे। जोधपुर में तो हालात ऐसे बने कि बाजारों में पानी दुकानों के भीतर तक घुस गया। सबसे बड़ा हादसा बालोतरा में हुआ, जहां लूणी नदी में बोलेरो बह गई। हादसे में मां और दो बेटियों की मौत हो गई। वहीं, 8 माह का बेटा और दो अन्य लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। जोधपुर शहर में बुधवार शाम मौसम अचानक बदल गया। शाम करीब 6:30 बजे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि त्रिपोलिया बाजार समेत कई इलाकों में दुकानों के भीतर पानी भर गया। सड़कें नदी जैसी नजर आईं और कई वाहन पानी के बहाव में फंस गए। प...