जैसलमेर, सितम्बर 5 -- जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में हुए खेत सिंह हत्याकांड के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन आरोपियों लाडू खान, जमाल खान और खेते खान की अवैध संपत्तियों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। देर रात बुलडोजर चलाकर आरोपियों की 5 अवैध दुकानों को तोड़ा गया। इसके साथ ही 150 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर तारबंदी भी तोड़ी गई। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती की गई। शुक्रवार सुबह खेत सिंह का शव डांगरी गांव लाया गया। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले गुरुवार को ग्रामीणों और प्रशासन के बीच देर रात 10 बजे वार्ता हुई थी। वार्ता में सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया। प्रशासन ने मृतक परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और आर्थिक सहायता देने पर सहमति जताई। साथ ही पकड...