जैसलमेर, सितम्बर 24 -- जैसलमेर में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नागौर निवासी 24 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। वह फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट के तौर पर कार्यरत था और जैसलमेर शहर में किराए के मकान में अकेले रह रहा था। यह दुखद घटना शहर के भाटिया मुक्ति धाम के पास हुई, जहां मृतक किराए से रह रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आत्महत्या से पहले मृतक ने अपने भाई को फोन किया था। हालांकि उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद ही सुसाइड के सही कारणों का पता चल पाएगा। कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे के बाद की है। लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे मिली। मृतक के कमर...