चूरू, नवम्बर 21 -- चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-11 पर टिडियासर टोल प्लाजा के पास सवारियों से भरी बस और कार की आमने-सामने की टक्कर के बाद कार में लगा CNG सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद कार आग के गोले में बदल गई और उसमें फंसे 22 वर्षीय ज्वेलरी व्यवसायी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर दोनों दिशाओं में लंबा जाम लग गया। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार रतनगढ़ निवासी ज्वेलरी कारोबारी ओमप्रकाश सोनी (22) अपनी कार से फतेहपुर (सीकर) की तरफ जा रहे थे। वहीं जयपुर से चूरू की ओर आ रही एक प्राइवेट बस चार नंबर मोड़ के पास पहुंचते ही कार से आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह कुचल गई और अगले ही क्षण उसमें रखा CNG सिले...