कोटा, मई 5 -- राजस्थान के कोटा जिले के देवली मांझी थाना इलाके में 2 मई की रात को बारात में घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक दूल्हन से एकतरफा प्यार करता था। इसी वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका जुलूस भी निकाला गया। देवली मांझी थानाधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि 3 मई को कोटा निजी अस्पताल में बूंदी जिले के इन्द्रपुरिया गांव निवासी घायल दूल्हे लक्ष्मीनारायण को भर्ती कराया गया था। उसकी शादी कोटा जिले के देवली मांझी थाना इलाके खातीखेड़ा गांव निवासी भै...