जयपुर, दिसम्बर 9 -- राजस्थान सरकार ने अचल संपत्ति की रजिस्ट्री प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए घर बैठे रजिस्ट्री करवाने की सुविधा को अब महंगा कर दिया है। अब यदि कोई व्यक्ति रजिस्ट्री ऑफिस आए बिना अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवाना चाहता है, तो उसे पहले की तुलना में कई गुना अधिक शुल्क देना होगा। पहले इस श्रेणी में आने वाले मामलों में मात्र 1 हजार रुपए का शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक कर दिया गया है। वित्त विभाग द्वारा जारी ताजा आदेशों में बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिसके बाद रिमोट लोकेशन से की जाने वाली रजिस्ट्री पर अलग-अलग स्थिति के अनुसार शुल्क निर्धारित किया गया है। सरकार का कहना है कि इस सुविधा का उद्देश्य उन व्यक्तियों को राहत देना है, जो कि...