सिरोही, अगस्त 4 -- सिरोही के रेवदर कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, 17 वर्षीय 12वीं के छात्र रविंद्र सिंह उर्फ कालू का शव घर की तीसरी मंजिल पर पंखे से लटका मिला। मौत को पहले आत्महत्या माना गया, लेकिन घटनास्थल से बरामद नोट और परिजनों के आरोपों ने इसे हत्या की आशंका में बदल दिया रविंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। रविंद्र सिंह के पिता धर्मवीर सिंह ने पड़ोसी प्राइवेट डॉक्टर दिनेश शर्मा पर बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। दावा किया गया है कि घटना से ठीक पहले दिनेश अपने एक साथी के साथ दुकान पर आया था और उसने एक ऐसा वीडियो दिखाया जिसमें रविंद्र सहमा हुआ रोते हुए नजर आ रहा था, जबकि दिनेश और उसका साथी उसे धमका रहे थे। इस सनसनीखेज वीडियो के बाद दिनेश वहां से चला गया और कुछ ही देर बाद घर में वो और उसका साथी भी पहुंचे। धर्मवीर सिंह क...