जयपुर, सितम्बर 19 -- राजस्थान ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। परीक्षा 21 सितंबर तक दो पारी में आयोजित होगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से शुरू हुई। अभ्यर्थियों की एंट्री सुबह 8 बजे से ही शुरू कर दी गई थी। प्रवेश से पहले सभी को मेटल डिटेक्टर से कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने दिया गया। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को कानों में पहनी बालियां उतारने को कहा गया। हाथों में बंधे धागे और गले के डोरे भी कैंची से कटवाए गए। यहां तक कि अंगूठियां भी निकलवाई गईं। पुरुष अभ्यर्थियों की शर्ट की आस्तीन काटी गई। सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती बरती गई। सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्रों पर एंट्री बंद कर दी गई। इसके बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। कई उम्मीदवार समय निकल जाने के बाद पहुंचे और हाथ जोड़कर ...