उदयपुर, दिसम्बर 8 -- राजस्थान के उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गाली-गलौज करने से रोकने पर एक बदमाश ने पड़ोसी पर सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में पड़ोसी के पिता भी घायल हो गए, जो बचाव में मौके पर पहुंचे थे। दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को उदयपुर रैफर किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। प्रतापनगर पुलिस के अनुसार यह घटना नया बापूनगर स्थित टंकी वाले पार्क के पास रविवार रात करीब 10:30 बजे हुई। सीआई राजपाल सिंह ने बताया कि सौरभ झा पुत्र गोविंद झा पार्क के पास आग सेकने बैठा था और बिना किसी कारण जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहा था। उसकी आवाज सुनक...