बीकानेर, नवम्बर 26 -- राजस्थान के बीकानेर में गवाह के साथ मारपीट करने के आरोप में एक परिवार के 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाने का मामला सामने आया है। परिवार के लोगों ने गवाह को लाठी-कुल्हाड़ी से जमकर पीटा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गवाह के पैर में 10 जगह फैक्चर आया था। बीकानेर के नोखा के अपर सेशन न्यायाधीश मुकेश कुमार ने मंगलवार की शाम सजा सुनाई है। जयसुखराम के रिश्ते में लगने वाले बड़े भाई धूड़ाराम के साथ 11 लोगों ने मिलकर मारपीट की थी। इस मामले में जयसुखराम गवाह था। इसे लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था। अदालत ने 11 लोगों के उम्र कैद की सजा सुनाई है। सजा पाने वाले लोगों में 6 सगे भाई शामिल हैं। इसके अलावा 2 अन्य सगे भाई को भी सजा सुनाई गई है। ये भी एक ही परिवार के हैं। जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में पीड़ित गवाह के साथ मारपीट हुई थ...