अजमेर, अप्रैल 17 -- अजमेर के भजन गायक शिवजी ने अपनी 6 महीने की गर्भवती पत्नी शोभा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सिंगर ने अपनी प्रेमिका को फोन करके कहा कि प्लान के हिसाब से पत्नी को मार दिया है। इसके बाद आरोपी ने सबको गुमराह करना शुरू किया। ससुराल वालों और परिवार को कभी बताया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। कभी बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हो गई है। इसी तरह वह पुलिस को भी दोनों गुमराह करते रहे। लेकिन, फिर शक होने के चलते आरोपी शिवजी और उसकी प्रेमिका से कड़ाई से पूछताछ हुई और शव का पोस्टमार्टम हुआ तो सब खुलकर सामने आ गया। हालांकि हत्या की आशंका शोभा के पिता ने भी जाहिर की थी। इसलिए पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेमिका रेखा ने बताया कि दोनों बीते 5 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकि...