नई दिल्ली, जुलाई 9 -- चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन जब यही घटनाएं पुलिस, डीएम, एसडीएम आदि के घर से ही आने लगें तो मामला ज्यादा चिंताजनक हो जाता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है। यहां एसडीएम साहब के घर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। दिन दहाड़े चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवर उड़ा दिए और घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। चोरी की वारदात राजस्थान के सलूंबर में तैनात एसडीएम के घर में हुई है। चोरों ने महज 5 मिनट में दिनदहाड़े घर में घुसकर 8 लाख की ज्वेलरी लूट ली। जानकारी के मुताबिक चोरों ने पहले घर की रेकी की। करीब सात मिनट तक जांच पड़ताल करके प्लानिंग बनाते रहे, इसके बाद धीरे से दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और महज पांच मिनट में लाखों का माल लेकर फरार हो गए। यह भी पढ़ें- किन्नरों के 2 गुट आपस में भिड़े, जमकर चल...