अंता, अक्टूबर 20 -- अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी रणनीति तैयार कर ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच के नेतृत्व में तैयार यह रणनीति दिवाली के बाद अंता क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस योजना के तहत राज्य सरकार के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता पंचायत-वार चुनावी जिम्मेदारी संभालेंगे। अंता सीट पर उपचुनाव की परिस्थिति तब बनी, जब भजनलाल सरकार में बीजेपी के अंता विधायक को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद यह सीट खाली हो गई और चुनाव अनिवार्य हो गया। सत्ता में काबिज पार्टी किसी भी हालत में इस सीट को अपने विरोधियों के हाथ नहीं जाने देना चाहती। इसी उद्देश्य से बीजेपी ने दिवाली के बाद अपने 'सीक्रेट प्लान' को लागू करने की तैयारी कर ली है। मुकेश दाधीच ने अंता विधानसभा मुख...