जयपुर, दिसम्बर 4 -- प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बुधवार को हुई कार्यकर्ता सुनवाई में आम जनता की भागीदारी ना होने से हंगामा मच गया। दरअसल, पार्टी ने साफ कर दिया कि यह सुनवाई सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए है, आमजन के लिए नहीं। लेकिन इस नियम से कई लोग अनजान थे और अपनी समस्याओं के साथ कार्यालय पहुंचे। नागौर से आए दिलीप सिंह शेखावत का उदाहरण काफी बोलता है। वह अपने गांव में सरकारी चिकित्सा व्यवस्थाओं की स्थिति सुधारने की मांग लेकर कार्यालय पहुंचे। लेकिन जैसे ही उन्होंने प्रवेश का प्रयास किया, उन्हें रोका गया। दिलीप ने बताया, "मुझे आश्वासन जरूर दिया गया कि मेरी शिकायत सुनी जाएगी, लेकिन मंत्रियों से मिलने का मौका नहीं मिला।" बता दें कि बुधवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कार्यकर्ता सुनवाई की। इस दौरान करी...