जयपुर, सितम्बर 6 -- राजस्थान विधानसभा में पारित हुए कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर ही मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। इस विधेयक पर जहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को घेरा, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र पारीक ने इसके पक्ष में बोलकर अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। इसी मुद्दे पर अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र पारीक को कड़ी नसीहत दी है। डोटासरा ने कहा कि पारीक वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उन्हें पार्टी लाइन से हटकर बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने साफ किया कि जब नेता प्रतिपक्ष सदन में पार्टी की ओर से अपनी बात रख चुके हों, तो उसके बाद किसी अन्य विधायक को पार्टी की आधिकारिक राय से अलग जाकर बयान नहीं देना चाहिए। डोटासरा ने यह टिप्पणी पार्टी की ओर से आ...