करौली, नवम्बर 20 -- राजस्थान के करौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नौवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र ने कथित रूप से शिक्षकों की पिटाई और लगातार प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी। मामला सामने आने के बाद जिले में आक्रोश और सदमे का माहौल है। परिवार ने दो शिक्षकों और स्कूल संचालक पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना गुढ़ाचंद्रजी थाना क्षेत्र के धांगड़ का पुरा गांव की है। मृतक छात्र अंकित गुर्जर, कमला भारतीय शिक्षण संस्थान (केबीएसएस) में नौवीं कक्षा का विद्यार्थी था। मंगलवार सुबह स्कूल में हुई एक कथित मारपीट की घटना के बाद वह बेहद तनाव में था। परिजनों का कहना है कि अंकित पूरे दिन डरा-सहमा रहा, और शाम तक उसने खुद को संभालना भी छोड़ दिया। माम...