बूंदी, मई 8 -- राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्ची समेत पांच महिलाएं शामिल हैं। बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से करीब 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का बूंदी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं कुछ गंभीर घायलों को कोटा रैफर किया गया है। बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया, जिले के चौतरा काेखेड़ा गांव निवासी परिवार में किसी की शादी थी। सभी लोग बारात लेकर शहर के करीब माटुंगा गांव जा रहे थे। तभी स्टेट हाईवे पर गंडोली और रायथल थाने के समीप बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई। खबर लिखे जाने तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिसमें एक बच्ची और चार महि...