जयपुर, नवम्बर 4 -- राजस्थान के लिए अक्टूबर का महीना हादसों और भय का पर्याय बन गया। पिछले एक महीने में प्रदेश में एक-दो नहीं बल्कि 6 बड़े हादसे हुए, जिनमें 64 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग, सड़क दुर्घटनाएं और लापरवाही से भरे इन हादसों ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों राजस्थान में एक के बाद एक ऐसी त्रासदियां हो रही हैं। इन लगातार हो रहे हादसों पर अब राजनीति भी गर्माने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से SIT बनाकर जांच कराने की मांग की है। वहीं सरकार ने भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय बैठक कर हादसों की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पिछले एक महीने में हुए 6 बड़े हादसे 5 अक्टूबर - जयपुर SMS अस्पताल में आग: राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पता...