उदयपुर, अगस्त 11 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में रविवार शाम जो हुआ, उसने फिर एक बार जता दिया कि दरिंदगी का चेहरा न उम्र देखता है, न इंसानियत। 8 साल की बच्ची रोज़ की तरह खेत गई थी, लेकिन इस बार वह अकेली थी- और वहां पहले से घात लगाकर बैठा था एक हैवान। बच्ची को झाड़ियों की तरफ खींच ले गया, मुंह दबाया, धमकाया और फिर जो किया, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। घटना के बाद बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची। डरी, सहमी, टूटी हुई हालत में जब उसने परिजनों को सब बताया, तो पूरे गांव में आग की तरह खबर फैल गई। बच्ची की हालत बिगड़ती देख उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह माहौल पूरी तरह बदल चुका था। ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। डबोक थाने का घेराव किया गया। नारेबाज़ी हुई। देखत...